10 वीं और 12 वीं के परीक्षा परिणाम: शासकीय स्कूलों ने फिर ​प्रायवेट स्कूलों को पछाडा,हाईस्कूल में 57 तो 12 में 58 प्रतिशत छात्र हुए सफल​

शिवपुरी। आज मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल वोर्ड भोपाल ने 12 वीं और 10 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस रिजल्ट में लाखों रूपए बसूलने बाले प्रायवेट स्कूलो को सरकारी स्कूल के छात्रों ने पछाट दे दी है। आज के इस रिजल्ट में शिवपुरी के छात्रों ने भी अपना दबदबा बनाया है और मध्यप्रदेश की प्रावीण्य सूची में अपना नाम दर्ज कराया है।

आज घोषित रिजल्ट में हाईस्कूल की प्रदेश की प्रावीण्य सूची में टॉप 10 में शिवपुरी जिले के 6 छात्रों ने अपना स्थान बनाया बनाया है। जिसमें शुभम शुक्ला पुत्र संतोष शुक्ला बाल शिक्षा निकेतन उमा माध्यमिक विद्यालय शिवपुरी 487 अंक के साथ आठवां स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही अंश गर्ग पुत्र पवन गर्ग भारतीयम पब्लिक स्कूल नरवर शिवपुरी, 487 अंक के साथ आठवां स्थान प्राप्त किया है।

इसमें बेटी भी पीछे नहीं रही है। इस सूची में बैराड के राईजिंग पब्लिक स्कूल की छात्रा परी गर्ग पुत्री मनोज गर्ग राइजिंग पब्लिक स्कूल बैराड़ शिवपुरी 486 अंक के साथ नौवां स्थान प्राप्त किया है। यह छात्रा बैराड के विवेक शर्मा सर की वेदा इस्टीट्यूट की छात्रा है। इसके साथ ही आदित्य जाटव पुत्र गोपाल कुमार जाटव शिक्षा भारती बाल निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिवपुरी 486 अंक के साथ नौवां स्थान प्राप्त किया है।

इसके साथ ही विवेक दांगी पुत्र राजीव दांगी गुरु नानक हायर सेकेंडरी स्कूल शिवपुरी 485 अंक के साथ दसवां स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही निखिल जाटव पुत्र बृजेश जाटव शिक्षा भारती बाल निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल शिवपुरी 485 अंक के साथ दसवां स्थान प्राप्त किया है।

यह रहे है 12 क्लास के टॉपर
कृषि संकाय से अंजली राठौर पुत्री अनिल राठौर ने उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 से प्रदेश की सूची में 5 वां स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ की जीव विज्ञान समूह से शिवम गुप्ता पुत्र वीरेंद्र कुमार गुप्ता रनगढ़ रेनबो उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छतरी रोड शिवपुरी 476 अंक के साथ दसवां स्थान प्राप्त किया है।

10 वीं में जिले की टॉप 3 में छात्राओं ने मारी बाजी
इस सूची में प्रीति धाकड पुत्री महेश कुमार वर्मा गीता पब्लिक स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूल फतेहपुर शिवपुरी ने 484 अंकों के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। हेमंत शर्मा पुत्र राधेश्याम शर्मा गुरु कृपा हायर सेकेंडरी स्कूल कालामढ़ बैराड़ ने 483 अंकों के साथ जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है मुस्कान यादव पुत्री अखय सिंह यादव हैप्पी डेज हायर सेकेंडरी स्कूल कत्थामील शिवपुरी ने 482 अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है वही शिवपुरी जिले की रानी धाकड़ पुत्री कुबेर धाकड़ प्रज्ञा बाल मंदिर हाई सेकेंडरी स्कूल लक्ष्मी बाई कॉलोनी शिवपुरी ने 482 अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

हायर सेकेंडरी परिणामों में जिले के तीन टॉपर
हायर सेकेंडरी परिणामों में टॉप 3 में छात्राओं ने अपना परचम लहराया है जिनमें राज महादुले पुत्र अरुण महादुले महाराणा प्रताप हायर सेकेंडरी स्कूल जवाहर कॉलोनी में 474 अंक के साथ टॉप 3 में पहले स्थान पर जगह बनाई है स्नेहा लोधी पुत्री मनोज लोधी गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी एक्सीलेंस स्कूल नंबर वन शिवपुरी ने 473 अंक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया है मेघा साहू पुत्री नरेंद्र साहू गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल मोती शिवपुरी ने 473 अंक के साथ टॉप 3 में तीसरा स्थान प्राप्त किया हर्षिता अग्रवाल पुत्री पवन अग्रवाल संस्कार हायर सेकेंडरी स्कूल मालवीय नगर शिवपुरी ने 472 अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *