बीमार यु​वती ने मचाया अस्पताल में हंगामा मां ने बताया युवती के शरीर में माता आई है पंडित ने छिडका गंगाजल

शिवपुरी। खबर शिवपुरी के जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराई गई एक युवती ने अस्पताल प्रांगण में हंगामा कर दिया। युवती के हंगामे को शांत कराने की जुगत में लगे माता-पिता ने अलग-अलग मत दिए। पिता ने बेटी को बीमार बताया और डॉक्टर पर सही से उपचार न करने के आरोप लगाए वहीं युवती की मां ने बेटी के शरीर में माता आने की बात कही।

जानकारी के अनुसार 23 मई की रात इंदौर गांव की रहने वाली एक युवती अंजली कुशवाह पुत्री दौलत राम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया गया था कि युवती के दिमाग पर बुखार चढ़ा हुआ है। अंजली का उपचार जिला में जारी था। लेकिन बुधवार की शाम अंजली अपने वार्ड से भागकर अस्पताल प्रांगण में आ गई और राम नाम का जाप करने लगी। इसी दौरान अंजली के माता पिता ने उसे वार्ड में ले जाना चाहा लेकिन वह नहीं मानी और राम नाम जपती रही। जिसे देख तमाशबीनों की भीड़ एकत्रित हो गई।

अंजली कुशवाह राम नाम का जप कर रही थी इसी दौरान वह अस्पताल परिसर में बने हनुमान मंदिर में जाने की जिद करने लगी और मंदिर के गेट पर पहुंच गई। इसी दौरान मंदिर के पंडित गंगाजल को छिड़ककर अंजली पर सवार भूत उतारते नजर आए।

इस बीच पंडित से अंजली वार्तालाप करती रही। इस दौरान अंजली के पिता का कहना था कि बेटी के दिमाग पर बुखार चढ़ा हुआ है जिसके चलते वह ऐसी हरकत कर रही है वहीं अंजली की मां का कहना था कि उसके शरीर में माता आई हुईं हैं। जिससे वह ऐसा कर रही है। करीब एक घंटे चले तमाशे के बाद अंजली को वार्डबॉय की मदद से वार्ड में पुनः ले जाया गया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *