घर के आगंन में उगाय़़े गांजे के पौधे पुलिस की कार्रवाई, 35 किलो गांजे को किया पुलिस ने जब्त

रन्नौद। खबर शिवपुरी जिले की रन्नौद थाना क्षेत्र कि है जहां आज पुलिस ने एक बगिया में गुलजार गांजे के पेड़ों को बरामद करने में सफलता हासिल की है। आरोपी ने घर के बाड़े में गांजे का बगीचा बना रखा था। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर गांजे के पेड़ों को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार रन्नौद थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी ने बताया कि उन्हें सुचना मिली थी ग्राम सजाई में कमल सिंह चंदेल ने अपने घर के बाडे में बनी टपरिया के पीछे गांजे का बगीचा बना रखा है। सुचना के बाद बीते शाम ग्राम सजाई में दविश दी गई थी जहां कमलसिंह चंदेल के घर के बाड़े में बनी टपरिया के पीछे गांजे के पेड़ लहलहाते मिले।
पुलिस ने 35 किलो बजनी गांजे पेड़ों को जब्त किया। जिसकी कीमत 1 लाख 75 हजार रूपए आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी कमलसिंह चंदेल पुत्र शंकरलाल चंदेल उम्र 50 साल निवासी ग्राम सजाई को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया है।