राष्ट्रवीर दुर्गादास जी के साथ 18 शताब्दी में होल्कर, गायकबाड़ एवं सिंधिया परिवार ने राष्ट्र के लिए कार्य किया: ज्योतिरादित्य सिंधिया

राठौर समाज की सभी मांगों का पूरा करने करूंगा मैं प्रयास

शिवपुरी । शिवपुरी शहर के नक्षत्र गार्डन में राठौर समाज परिचर्चा एवं संवाद कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संवोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर एक समाज विशेष तक सीमित नहीं रखें क्योंकि वह वीरता के प्रतीक है। उन्होंने विदेशी आक्राताओं से लोहा लेते हुए संपूर्ण राष्ट्र के लिए अपना जीवन समर्पित किया है इसलिए उन्हें राष्ट्रवीर की उपाधित से सुशोभित किया गया। दुर्गादास 17 वीं शताब्दी में राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित किया था, वहीं 18 शताब्दी में होल्कर, गायकबाड़ एवं सिंधिया परिवार ने राष्ट्र के लिए कार्य किया जबसे ही आज तक राठौर समाज सिंधिया परिवार के साथ हैं। आज जो समाज के लिए माँग रखी गई है में उनको पूरा करने के लिए में हर संभव प्रयास करूंगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक माखन लाल राठौर ने कहा कि मुझे राजनीति में सिंधिया परिवार का हमेशा आशीर्वाद रहा है जनसंघ के समय में राजमाता जी, कैलाशवासी माधवराव सिंधिया जी, कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और आज सिंधिया परिवार के मुखिया ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी आशीर्वाद मुझे मिलता रहा है एक आदर्श राजनीति के लिए सिंधिया परिवार हमेशा जाना जाता है और संपूर्ण राठौर समाज हमेशा सिंधिया परिवार के साथ रहा है और आगे भी रहेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष देवी लाल राठौर ने समाज के लिए शिवपुरी में जमीन प्रदान करने की मांग की एवं एक लिखित ज्ञापन केन्द्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया को दिया ।

कार्यक्रम में भाजपा नेता हरिओम राठौर ने कहा कि मैं आग्रह करना चाहूंगा कि शिवपुरी और गुना की जनता आपका पुन: क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करना देखना चाहती है और इस बार लोकसभा में हमारे इस क्षेत्र से आप चुनाव लड़े पूरा राठौर समाज और शिवपुरी गुना क्षेत्र की जनता आपके साथ रहेगी। पूर्व पार्षद श्यामसुंदर राठौर ने कहा कि मेरी पहचान पहले श्यामसुंदर के नाम से थी मगर आपकी आशीर्वाद से मुझे टिकट मिला और संपूर्ण वार्ड नंबर 7 की जनता ने मुझे आशीर्वाद प्रदान किया में सिंधिया परिवार के साथ रहकर साथ निभाउंगा इस अवसर पर मंचासीन लोगों में जिलाध्यक्ष राजू बाथम, पोहरी के विधायक मंत्री सुरेश राठखेड़ा, हरवीर रघुवंशी, विजय शर्मा, भैया साहब लोधी पूर्व मंत्री श्यामसुन्दर राठौर, प्रदेशाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ राकेश राठौर, हरिओम राठौर , मानकचंद राठौर, पूर्व पार्षद विष्णु राठौर, दामोदर राठौर,भाजपा नेता ठाकुरलाल राठौर, पार्षद ताराचंद राठौर, जगदीश राठौर, जितेन्द्र राठौर, पुष्पा जी, चिमनलाल , घनश्याम राठौर, पुरूषोत्तम राठौर, सोनू राठौर बैराड़, पूरन राठौर पार्षद, श्रीमती लक्ष्मी सुरेश राठौर पार्षद, बाबूलाल चौधरी, रामजीलाल मेहते, रमेश राठौर,पुरुषोत्तम राठौर, रमेश राठौर, रामेश्वर राठौर, कल्लू राठौर, युवा जागृति मंच के अध्यक्ष जितेन्द्र राठौर, विशाल राठौर, रवि, कमल,रामनिवास राठौर पोरसा, वीना राठौर भोपाल, श्रीमती ऊषा नेपाल सिंह राठौर जनपद सदस्य सहित सैकड़ों समाजबंधु उपस्थित थे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *