18 साल की नवविवाहिता ने किया अग्नि स्नान,पति शराब पीकर प्रताणित करता था

शिवपुरी । जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के वीरा गांव में एक नवविवाहिता ने अपने आप को आग के हवाले कर सुसाइड करने के प्रयास किया। नवविवाहिता को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार 18 साल की नवविवाहिता अंजलि आदिवासी अपने ससराल में अकेली थी अंजलि आदिवासी का पति राजेन्द्र आदिवासी नाश्ता कर घर से बाहर चला गया था इसी दौरान अंजलि ने खुद को आग के हवाले कर दिया। अंजलि के पति राजेंद्र आदिवासी का कहना है गांव के कुछ लोगों ने मुझे सूचना दी थी कि तुम्हारी पत्नी ने आग लगा ली है इसके बाद में तत्काल घर पहुंचा और अपनी पत्नी को लाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां अंजलि की हालत गंभीर बनी हुई है।

अंजलि की जलने की खबर सुनकर बूढ़ाडोंगर के रहने वाले अंजलि के पिता बीरबल आदिवासी जिला अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने बताया कि मंगलवार को अंजलि ने फोन कर बताया था कि उसका पति राजेंद्र उसे शराब पीकर परेशान करता है इसलिए वह उसकी ससुराल आए और राजेंद्र को समझा दे। बीरबल आदिवासी ने बताया कि आज मुझे अंजली की ससुराल जाना था लेकिन काम के सिलसिले में अंजली की ससुराल नहीं जा पाया और इधर अंजलि ने आग लगाकर सुसाइड करने का प्रयास कर किया। अस्पताल चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *