शादी के 6 दिन पहले ही M.A की छात्रा ने सुसाईड कर लिया,परिजन बिना PM के घर ले जाना चाहते थे

कोलारस । जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के चंदोरिया गांव की रहने वाली एक एमए की छात्रा ने सुसाइड कर लिया छात्रा की शादी 30 मई को होनी थी। बताया गया है कि छात्रा को मृत अवस्था में परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुचे थे जहां डॉक्टर ने छात्रा को ब्रोथडेथ घोषित कर दिया। डॉक्टर ने छात्रा के पोस्टमार्टम के लिए लिखा लेकिन परिजन छात्रा के शव का पोस्टमार्टम कराने राजी नहीं हुए। अंततः अस्पताल चौकी के प्रभारी एसआई अजय खालको ने छात्रा के शव का पंचनामा बनाकर कर जाने दिया। लेकिन जब कोलारस थाना पुलिस को छात्रा की सन्धिग्घ मौत की खबर लगी तो कोलारस थाना पुलिस छात्रा के शव को रास्ते में रोक पोस्टमार्टम हाउस ले आई और शव का पीएम कराया। इस पूरे मामले में परिजनों के द्वारा युवती की मौत के कारण को छुपाने के प्रयास किया।

जानकारी के अनुसार कोलारस थाना क्षेत्र के चंदोरिया गांव की रहने वाली सुनीता जाटव के चाचा करन सिंह ने बताया कि सुनीता आज सुबह खेत पर फ्रेस होने गई हुई थी। कुछ देर बाद पीछे सुनीता की छोटी बहन गई जिसने बताया कि दीदी उल्टियां कर रही है। इसके बाद सुनीता को कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां से उसे शिवपुरी के जिला अस्पताल रैफर कर दिया। अस्पताल पहुचते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

सुनीता की मौत के बाद परिजन अस्पताल से शव लेकर जाने की जल्दबाजी करते दिखे जबकि डॉक्टर नमन अग्रवाल ने मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल चौकी पुलिस को लिखा था। अस्पताल चौकी के प्रभारी एसआई अजय खलको ने मृतिका के शव के पोस्टमार्टम की तैयारी शुरू कर दी लेकिन मृतिका ले परिजन पीएम कराने को राजी नहीं हुए और जिद पर अड़े रहे। इस दौरान एक पंचनामा भी पुलिस द्वारा बनाया गया। जिसके बाद मृतिका के शव को बिना पोस्टमार्टम कराए परिजन ले गए। जब इस बात की जानकारी कोतवाली थाना प्रभारी अमित भदौरिया को लगी तो उनके द्वारा तत्काल कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा को मामले की जानकारी दी। कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा में मामले को सन्धिग्घ मानते हुए चंदोरिया गांव ले जा रहे शव के वाहन को फोरलेन हाइवे खालसा होटल पर रोक लिया। जहां परिजन कोलारस पुलिस से शव पोस्टमार्टम न कराने की जिद पर अड़े रहे लेकिन पुलिस ने परिजनों की बात न मानते हुए शव को कोलारस के पोस्टमार्टम हाउस पहुचाया जहां मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने बताया कि छात्रा की मौत जहरीले पदार्थ खाने से हुई है। पुलिस अब इस मामले को सन्धिग्घ मानते हुए छात्रा द्वारा सुसाइड करने का कारण जानने के प्रयास में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार एमए की छात्रा सुनीता जाटव की शादी 30 मई को होनी थी। छात्रा की शादी बदरवास थाना क्षेत्र के मझारी गांव में तय हुई थी। लेकिन छात्रा ने शादी के 6 दिन पहले सुसाइड कर लिया। बताया गया है कि सुनीता के परिजनों ने दो साल पहले सुनीता की सगाई किसी युवक से की थी लेकिन कुछ माह पहले सुनीता की सगाई परिजनों ने तोड़ कर दूसरी जगह तय कर दी थी। सुनीता की दूसरी सगाई भी हो चुकी थी। लेकिन सुनीता ने शादी के 6 दिन पहले सुसाइड कर मौत को गले लगा लिया। पुलिस इन कई पहलुओं पर पड़ताल करने में जुटी हुई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *