BREAKING NEWS : अवैध फर्सी से भरा ट्रक पलटा,दो की मौत ,आधा दर्जन गंभीर

प्रदीप तोमर मोंटू@शिवपुरी। अभी अभी खबर जिले के बम्हारी थाना क्षेत्र के डोगरी झौंपडी फोरेस्ट क्षेत्र से आ रही है। जहां आज एक अवैध फर्सी से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन के लगभग लोग घायल हो गए है।

जानकारी के अनुसार एक अवैध फर्सी से भरा ट्रक डौंगरी झौंपडी खदान से सुभाषुपरा की और आ रहा था। तभी बम्हारी थाना क्षेत्र में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ट्रक में बैठे लेबर और बंधानी की लेवर इस ट्रक के नीचे दब गई। इस हादसे में बंधानी मजदूर दीपक प्रजापति पुत्र नरेश प्रजापति निवासी सुभाषुपरा की रास्ते में मौत हो गई है। जबकि एक अन्य की रास्ते में मौत की खबर है। इस हादसे में लगभग आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल है।

यहां हम बता दे कि डोगरी झौंपडी क्षेत्र में खदान पूरी तरह से बंद है। उसके बाद भी यहां रक्षक ही भक्षक बने हुए है और खुलेआम माफियाओं को सरंक्षण देकर यहां उत्खनन करा रहे है। यह माफिया इतने हाबी है कि यह यहां जाने बाले फोरेस्ट कर्मीयों पर भी हमला बोल देते है। ​

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *