धर्मेन्द्र पाठक ने गिर्राज शिवहरे से ट्रासंफर और गुमराह कर ऐंठ लिए 53 हजार,धोखाधडी का मामला दर्ज

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र से आ रही है। जहां एक युवक ने एक युवक पर धोखाधडी कर पैसे ऐंठने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस थाना कोतवाली में की। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधडी की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार गिर्राज शिवहरे पुत्र मुन्नालाल शिवहरे उम्र 25 साल निवासी गोविन्द पुरी कलोनी, ग्वालियर बायपास शिवपुरी ने पुलिस थाने में शिकायत करते हुए बताया है कि आरोपी धर्मेन्द्र पाठक (मोबाइल नम्बर 9753363380) द्वारा गुमराह कर 53,000 ऐठ लिए।

पीडित ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया है कि धर्मेन्द्र पाठक पुत्र शंभूदयाल पाठक निवासी विवेकानंद कलोनी शिवपुरी तहसील व जिला शिवपुरी, मप्र (जो कि ग्राम खौरधार तहसील व जिला शिवपुरी, मप्र का स्थायी निवासी है) द्वारा ट्रांसफर करवाने के नाम पर और उसको कृषि के लिये रूपयों की जरूरत होने की बात कह कर प्रार्थी से अलग अलग व्यक्तियों के मोबाइल नम्बरों पर कुल 53000 रूपये फोन पे के माध्यम से जमा कर लिये गये हैं।

पीडित ने बताया है कि धर्मेन्द्र पाठक के कहने पर पीडित द्वारा स्वयं के मोबाइल नं. 8770517267 से अन्य मोबाइल नम्बरों पर फोनपे के माध्यम से जमा करवाई पीडित ने बताया है कि उसने 23 जनवरी को कपिल शर्मा के मोबाईल नंबर 9406904727 पर 3000,दिनांक 28 जनवरी को अभिषेक कन्हौया के मोबा 8770221831 पर 10000 रूपए 01 फरवरी को मनोज जैन के मोबा 6260680903 पर 10000 हजार रूपए 08 फरवरी को विजेन्द्र शर्मा के मोबा 9926801791 पर 10000 हजार रूपए, 14 फरवरी को अंकित शर्मा के मोबा 9039444454 पर 10000 हजार रूपए, 20 फरवरी को सतेन्द्र चन्देल के मोबा. 9977224486 पर 10000 रूपए कुल राशि 53,000 रूपए ट्रासफर करा लिए।

पीडित ने बताया है कि जब उसने धर्मेन्द्र पाठक से अपने रूपये वापस मांगे तो वह टालमटोल करने लगा, फिर उसने रूपये देने से मना कर दिया। पीडित ने पुलिस में रिपोर्ट करने की बात कही तो झगड़ा करने आमादा हो गया व धमकियां देने लगा कि मैं तेरे पिताजी को कह दूंगा कि तू सट्टाबाजी करता है, औरतों के चक्कर पड़ा है।

पीडित ने बताया जब उसने यह मामला अपने पिताजी को बताया तो पिताजी ने इस मामले को पुलिस अधीक्षक के सामने रखा। जहां पुलिस अधीक्षक ने मामले में जांच के बाद आरोपी के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *