दो बाईके भिडी: एक की मौत,एक घायल,अस्पताल में भिड गए दोनों पक्ष

कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के रन्नौद थाना क्षेत्र के करौंदी आकाझिरी गांव से आ रही है। जहां बीती रात्रि दो बाईकों में आमने सामने से भिडंत हो गई। यह भिडंत इतनी जोरदार थी कि एक बाईक सबार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार दिनेश पुत्र हजरत आदिवासी उम्र 27 साल निवासी करौंदी अपनी बाईक से जा रहा था। तभी सामने से आ रहे इरशद पुत्र अलाउद्दीन खान निवासी मोहम्मपुर ने दिनेश को टक्कर मार दी। जिसके चलते दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां डॉक्टरों ने दिनेश को मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि जैसे ही दोनों के परिजन अस्पताल में पहुंचे। वह अस्पताल में ही आपस में भिड गए। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।