सासंद केपी यादव के बयान से मचा बबाल: बोले कि इतने जनप्रिय है तो फिर उसी पार्टी में रहकर चुनाब लडते,सुनिए पूरा बयान

शिवपुरी। बीते तीन दिन पहले शिवपुरी दौरे पर आए केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभी समाज के लोगो को साधने के लिए समाज विशेष द्धारा आयोजित कार्यक्रमों में समाज के लोगों से बातचीत की। इस बातचीत के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोगों के दर्द को समझा और उनकी राय ली। परंतु इसी बीच उन्होंने हार के दर्द को बयान किया था। इसी दर्द को लेकर आज शिवपुरी गुना लोकसभा सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराने बाले सांसद केपी यादव का भी दर्द निकलकर सामने आया है।
आज एक वीडियों में सांसद केपी यादव कहते हुए दिखाई दे रहे है। उन्होंने कहा कि भीड में कुछ मूर्ख लोग भी होते है कि उन्हे यह भी नहीं पता कि उन्हें मंच पर बोलना क्या है। वह समझते अपने आप को बुद्धिजीवि है। लेकिन ऐसे कई मूर्ख लोग होते है मेने खुलकर कहा था कि जिन्हें यह भी नहीं पता कि वह भारतीय जनता पार्टी में है। और भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र में सरकार है। प्रदेश में सरकार है। और भाजपा का यहां सांसद है। भरे मंच से जहां केन्द्रीय मंत्री बैठे है और वहां और भी कई जनप्रतिनिधि बैठे है।
मंच से चिल्ला चिल्लाकर कह रहे हो कि 2019 में हमसे लगती हुई थी। मतलब उनके वृद्धि विवेक की दाग देता हूंं। उनमे कहा से इस तरह की बृद्धि आती है कि जिसका खा रहे हो उसकी थाली में छेद कर रहे हो। पार्टी में आपको मान सम्मान दिया। जिस पार्टी में हो। पार्टी का सांसद अगर जीता है और आप कह रहे हो कि हमसे गलती हुई है। पता नहीं यह तो समझ से परे है। अगर उनको इतनी तकलीफ है तो मुझे लगता है कि वह जहां थे उन्हें वही रहना था। और इतने जनप्रिय अगर वह है तो वही रहके फिर से एक बार संर्घष करते। फिर से मेरे साथ चुनाब लडते। या मेरी पार्टी जिसको टिकिट देती उसके खिलाफ चुनाव लडते। और जीतते तो निश्चित में मानता इनकी बात में दम है।
यहां हम अपने पाठकों को बता दे कि भले ही सिंधिया जी भाजपा में आ गए हो। उन्होंने कई बार सांसद के पी यादव को भरे मंच से अपनाने की बात कही हो। परंतु दोनों के दिलों में लगातार विद्रोह देखने को मिल रहा है। सांसद केपी यादव लगातार सिंधिया के भाजपा में आने पर उनके सम्मान को ठेंस पहुंचने की बात कहते हुए सुनाई देते रहे है। परंतु बीते दिनों हार के दर्द की बात सामने आने के बाद उनका यह बयान काफी चर्चा में है।
पूरा बयान यहां सुने