चोरों ने आरक्षक की पत्नि को ही नहीं छोडा,बस स्टॉप पर ब्लेड से बैग काटकर लाखों के गहने चुरा ले गए

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के नया गांव बस स्टेण्ड से आ रही है। जहां आज अज्ञात चोरों ने एक आरक्षक की पत्नि के बेग को ब्लैड से काटकर चोरी की बारदात को अंजाम दिया है। इस मामले की शिकायत पीडिता के सिटी कोतवाली में की। जहां पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार सुरवाया थाना क्षेत्र के ग्राम बिछी के रहने वाले गब्बर गुर्जर पुत्र कृपाल सिंह गुर्जर उम्र 23 वर्ष ने पुलिस को बताया कि मेरे मामा रनधीर सिंह गुर्जर भोपाल में एसएएफ में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। मेरे मामा का घर बड़ोदी नयागांव में है। 6 मई को मेरी मामी मनोज गुर्जर उनके चार बच्चे एवं मामी का भाई वीरू बैराड़ तहसील क्षेत्र के सिलपुरा में अपने मायके एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
इस दौरान नयागांव से हम टेक्सी के जरिए ग्वालियर बायपास पर पहुंचे थे। यहां से हमें सिलपुरा के लिए बस पकड़नी थी। इसी दौरान हम सभी बस बस स्टॉप पर बैठकर बस का इंतजार कर रहे थे। तभी मामी के बैग पर ब्लैड का कट लगा दिखाई दिया। बैग खोलकर देखा तो उसमें रखा एक टिफिन गायब था।
जिसमें एक सोने का हार, एक सोने की चैन, तीन सोने की अंगूठी, एक कमरबंद चांदी का तथा एक जोड़ी सोने के झुमके रखे थे। सभी गहने चोरी हो चुके थे। इसकी शिकायत कोतवाली में मंगलवार कराई गई है। कोतवाली पुलिस ने जेबरात चोरी की शिकायत पर मामला दर्ज कर अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी है।