बदरवास में तोरण हत्याकाण्ड के बाद चक्काजाम: चार नामदर्ज सहित 10 अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

बदरवास। जिले के बदरवास में आज रात्रि में एक 60 वर्षीय अधेड की मौत के मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है। उक्त मामले में पुलिस पहले मर्ग कायम कर मामला विवेचना में लेने की बात कह रही थी। जिसे लेकर आदिवासी एकजुट हो गए और हाईवे पर चक्काजाम कर दिया था। इस चक्काजाम के बाद पुलिस ने उन्हें आश्वासन देते हुए चक्काजाम खुलवाया और उसके बाद 4 नामदर्ज सहित 10 अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार बदरवास में चक्काजाम के बाद मृतक तोरण आदिवासी की पत्नि रामप्यारी ने पुलिस थाना बदरवास में शिकायत करते हुए बताया कि उसकी बांसखेडा के हार में 4 बीघा जमींन है। जिसे आरोपी भोलू कलावत और सुशील कलावत खरीदना चाहते थे। जिसके चलते वह उनपर दबाव बना रहे थे। बीते रोज आरोपी भोलू कलावत,सुशील कलावत सत्यम कलावत और अतुल कलावत अपने 10 अन्य साथियों के साथ उसके घर पर आए और जमींन को बेचने को लेकर गालीगलौच करते हुए जबरन जमींन की रजिस्ट्री कराने की बात कहने लगे। जिसपर मृतक ने जमींन बेचने से मना कर दिया।

यह बाद आरोपीयों को नागवार गुजरी और उन्होंने लाठीयों से जमकर मारपीट कर दी। उसके बाद भी आरोपीयों का मन नहीं भरा तो आरोपी उसके पति तोरण को अपने साथ ले गए और उसे गांव में बबूल के पेड से लटका दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने पीडिता की पत्नि की शिकायत पर चारों आरोपीयों सहित 10 अन्य आरोपीयों के खिलाफ धारा 302,323,294,34 ताहि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना मे ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *