फोरलेन पर है 12 ब्लैक स्पाॅटः DM और SP ने किया निरीक्षण, NHAI को दिए जल्द ठीक कराने के निर्देश

शिवपुरी। आज शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने शिवपुरी जिले के फोरलाईन पर 4 ब्लैक स्पाॅट का निरीक्षण किया। जिसमें पहले नंबर पर खूबत घाटी थाना सतनवाडा,दूसरे नंबर पर देहरदा चैराहा थाना कोलारस,तीसरा ब्लैक स्पाॅट ईश्वरी रेलवे पुल थाना बदरवास,अशोक होटल थाना दिनारा यह चार ब्लैक स्पाॅट है। जो लगातार पांच साल से ब्लैक स्पाॅट बने हुए है।
इस ब्लैक स्पाॅट पर सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं घटित हुई है। ब्लैक स्पॉट उस 500 मीटर के क्षेत्र को कहा जाता है जहां 3 वर्षों में 5 या 5 से अधिक गंभीर सड़क दुर्घटना घटित हुई हो या एक ही दुर्घटना में 10 या 10 से अधिक लोगों की मृत्यु हुई हो। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के तहत कोई भी ब्लैक स्पॉट 5 वर्षों तक नहीं दोहराया जाए तथा उसे जल्द से जल्द ठीक किया जाए।
वर्तमान में शिवपुरी जिले में 12 ब्लैक स्पॉट है लेकिन यह 4 ब्लैक स्पॉट 5 वर्षों से निरंतर बने हुए हैं जिसकी गंभीरता देखते हुए आज जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक ने इन ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण कर इन्हें जल्द से जल्द ठीक करने के एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर राजेश गुप्ता को निर्देश दिए।