दो बाईकों की भिडंत में दो की मौतः साले की मौत,जीजा की हालात नाजुक

बदरवास। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के विजरावन छपरा गांव से आ रही है। शिवपुरी के बदरवास थाना क्षेत्र अंतर्गत विजरावन छपरा गांव के पास तिराहे पर दो बाइकों की आमने.सामने भिड़ंत में दो बाइक सवार की मौत हो गई। वहीं एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है। दोनों युवक सहित एक गंभीर घायल को 108 की मदद से शिवपुरी के जिला अस्पताल पहुंचाया गयाए जहां से गंभीर घायल हुए युवक को तत्काल ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बीती रात तक दोनों युवक सहित एक घायल की पहचान नहीं हो सकी। दोनों युवकों के शव को अस्पताल चौकी पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस में रखवा कर परिजनों की तलाश शुरू कर दी है। सुबह जब परिजन तलाशते हुए शिवपुरी के जिला अस्पताल पहुंचे तब कहीं जाकर तीनों की पहचान हो सकी।
पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे दिनेश सिंह गुर्जर निवासी हरियाल थाना बदरवास ने बताया कि उसका भाई वीर सिंह गुर्जर उम्र 30 वर्ष विते रोज गांव से खाद लेने के लिए बदरवास गया थाए लेकिन देर रात तक वह घर वापस नहीं लौटा। जब पड़ताल की तो पता चला कि उसका भाई वीर सिंह गुर्जर की मौत दो बाइकों की आमने.सामने की भिड़ंत में हुई है। जिसके बाद वह आज पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचा है।
हादसे में साले की हुई मौत जीजा का उपचार जारी
दो बाइक की भिड़ंत में उसके साले राजकुमार आदिवासी की मौत हो गईए वहीं साडू रवि आदिवासी का उपचार ग्वालियर के अस्पताल में जारी है। बदरवास थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर इस हादसे की जांच शुरू कर दी है।