पत्रकार भैया काजी को मातृशोक,सुबह निकलेगी अंतिम यात्रा

पोहरी। पोहरी नगर में पत्रकार काजी इल्यास उर्फ भैया काजी की परम पूज्य माताजी हसीना काजी का 70 बर्ष की उम्र में गुरुवार की शाम निधन हो गया है जिनकी अंतिम यात्रा शुक्रवार की सुबह 8 बजे निज-निवास किले के अंदर से डूंडा महुआ कब्रिस्तान तक लिए निकाली जाएगी। पत्रकार भैया काजी की माँ अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़कर गयी है। जहा शोक लहर की सूचना के बाद युवा पत्रकार संघ,स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित आमजन ने शोक संवेदना व्यक्त की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *