BREAKING NEWS : लो जी भाग गई रोजगार के नाम पर 15 करोड की ठगी करने बाली जीवन रेखा सेनेट्री पैड कंपनी ,तहसीलदार ने कार्यालय किया सील

शिवपुरी। आज की सबसे बडी खबर सिटी कोतवाली क्षेत्र से आ रही है। जहां आज महिलाओं को रोजगार देने के नाम पर काम देने के एवज में करोडो का घोटाला करने बाली जीवन रेखा सेनेट्री पेड कंपनी आज ​अपने कार्यालय में ताला लगाकर भाग गई। इस मामले को लगातार स्वतंत्र शिवपुरी उठाता रहा। परंतु प्रशासन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और नतीजन आज यह कंपनी लगभग 1600 महिलाओं से 15 करोड रूपए की ठगी कर रफू चक्कर हो गई।

आज जैसे ही इस टीम के रफु चक्कर होने की सूचना प्रशासन को मिली आज तहसीलदार मौके पर पहुंचे और टीम के आॅफिस सहित अन्य ठिकानों को तहसीलदार ने सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह कंपनी शहर की लगभग 1600 महिलाओं को 15 करोड रूपए का चूना लगाकर भागी है।

पुलिस की कार्यप्रणाली पर खडे हुए सबाल
​इस मामले को लेकर बीते 5 दिन पहले पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी के खिलाफ धोखाधडी का मामला दर्ज कर इस कंपनी के मालिक वर्मा को गिरफ्तार कर लिया था। उसके बाद उसे कोतवाली पुलिस ने जमानत पर छोड दिया। उसके बाद यह शिवपुरी की मीडिया को लगातार गुमराह करता रहा और अपने आप को पाक साफ बताने का प्रयास करता रहा। परंतु शिवपुरी की मीडिया के सामने जब दाल नहीं लगी तो उसने यहां से भाग गया। इस मामले को लेकर अब सिटी कोतवाली पुलिस की कार्यप्राणाली पर भी सबाल खडे हो रहे है। इस कंपनी से पीडित लोग अब कल शहर में चक्काजाम करने की बात कह रहे है।

कैसे हुआ यह स्कैम
दरअसल यह कंपनी महिलाओं के सेनेट्री पैड पैक करने का काम करने का दावा करती है। इस कंपनी में महिलाओं को पार्ट टाईम काम करने के एवज में 30 हजार रुपए जमा करने होते है। जिसके एवज में कंपनी 8 हजार रुपए प्रतिमाह देती है। इसके साथ ही अगर आप 1 लाख रूपए बाली स्कीम लेते है तो इसमें आपको 24 हजार रूपए यह कंपनी प्रतिमाह देने का दाबा करती है। यह पैसे वह सिक्योरिटी के तौर पर लेने का दाबा कर रहे है। साथ ही आपको तीन माह इस कंपनी में ज्योइन के बाद काम करना होगा। और तीन माह पूरे होने के बाद आपकी स्क्योरिटी राशि भी लेप्स हो जाएगी। उसके बाद आपको हर माह पैसे देने का यह कंपनी दाबा करती है।

बेरोजगारी की मार झेल रहे इस शहर में इस कंपनी ने लगभग 1600 महिलाओं को अपने झांसे में लेकर 30 हजार रूपए और 1 लाख रूपए बाला प्लान दे दिया था। इस प्लान के ​जरिए इस कंपनी ने लगभग 15 करोड रूपए ऐंठ लिए और इनका प्लान शहर से लगभग 100 करोड रूपए एंठने का था। परंतु शिवपुरी की मीडिया की सक्रियता से यह मामला खुल गया।

वीडियों यहां देखें

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *