डाकघर के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने महिला सम्मान बचत पत्र जागरूकता रैली का किया आयोजन योजना की लोगों को दी जानकारी

शिवपुरी। शिवपुरी जिला मुख्यालय पर स्थित डाकघर के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने महिला सम्मान बचत पत्र जागरूकता रैली निकाली गई इस रैली का उद्देश्य योजना के संबंध में लोगों को जागरूक करना था रैली निकालते हुए डाकघर के राजकुमार सिंह तोमर सहायक अधीक्षक शिवपुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह योजना 1 अप्रैल 2023 से शुरू की गई है।
योजना में बालिका एवं महिलाएं खाता खुलवा सकते हैं इसमें न्यूनतम ₹10000 से लेकर अधिकतम ₹200000 तक का निवेश कर सकते हैं, योजना में 7.5% का ब्याज दिया जाएगा,खाता खोलने की दिनांक से 01 वर्ष के बाद राशि का 40 प्रतिशत निकासी की सुविधा है।
योजना में 6 माह बाद खाता बंद करने की सुविधा है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं एवं महिलाओं को आर्थिक रूप से सुदृढ बनाना है। इस योजना में ब्याज की गणना प्रत्येक तिमाही में की जाती है। परिपक्वता अवधि 2 वर्ष है। इस अवसर पर मलखान सिंह लोधी पोस्टमास्टर शिवपुरी सहित समस्त स्टाफ एवं ग्रामीण डाक सेवक उपस्थित थे।
