सडे फल सब्जी लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे व्यापारी,बोले हॉकर्स जॉन से हम वर्वाद हो गए

शिवपुरी। आज कलेक्टर कार्यालय में नगरीय प्रशासन शहर भर के हाथ ठेला लगाकर व्यापार करने वाले छोटे दुकानदारों को हॉकर्स जॉन ने शिफ्ट कराने पर अमादा है लेकिन हाथ ठेला लगाकर व्यापार करने वाले छोटे दुकानदार नगरीय प्रशासन की इस मुहिम का लगातार विरोध कर रहे है। विरोध के बीच नगरपालिका ने अब तक कइयों ठेला लगाकर व्यापार करने वाले दुकानदारों को उनके स्थान से हटाकर उन्हें हॉकर्स जोन बनाकर दे दिया है।
और उन्हें हॉकर्स जोन में ही खड़े रहकर व्यापार करने के निर्देश नगरीय प्रशासन ने जारी किए। लेकिन हॉकर्स जॉन में व्यापार करने वाले छोटे व्यापारियों को घाटे से दौर से गुजारना पड़ रहा है इसी के चलते आज शाम हॉकर्स जॉन में हाथ ठेला लगाकर व्यापार करने वाले छोटे व्यापारी अपने खराब हुए फल व सब्जी को लेकर कलेक्टर से मिलने पहुचे जहां उनके द्वारा यथा स्थान पर पुनः व्यापार करने की अनुमति देने की अपील की।
बता दें कि 12 मई को नगरीय प्रशासन और यातायात पुलिस ने पोहरी बस स्टैंड के बाहर फलों का ठेला लगाने वाले छोटे व्यापारियों को बस स्टैंड के भीतर पिछले हिस्से में हॉकर्स जॉन बना कर शिफ्ट करा दिया था। ठेले वालों ने वहां ठेले शिफ्ट तो कर लिए थे लेकिन तीन दिन से उनके ठेलों पर फल खरीदने के लिए ग्राहक नहीं पहुंच रहे। ऐसे में गर्मी के चलते ठेले वालों के फल रोजाना खराब हो रहे हैं। जिससे उन्हें हर रोज हजारों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है।
आज बस स्टैंड के बाहर फल और सब्जी का ठेला लगाकर व्यापार करने वाले दिनभर कलेक्टर कार्यालय पर बैठे रहे। लेकिन टीएल की बैठक होने के चलते छोटे व्यापारियों को दिनभर कलेक्टर का इंतजार करना पड़ा। टीएल खत्म होने के बाद शाम के समय कलेक्टर ने ठेले वाले फल व सब्जी विक्रेताओं को मिलने के लिए अंदर बुलाया। कलेक्टर को सड़े फल दिखाते हुए ठेले वालों ने गुहार लगाई कि उनके ठेले पहले वाले स्थान पर ही लगाने की अनुमति दे दी जाए, नहीं तो उनके सामने नुकसान व कर्ज के चलते मरने की नौबत आ जाएगी।
फल विक्रेताओं ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर गुहार लगाई है कि उन्हें पुरानी जगह पर ठेले लगाने की अनुमति प्रदान की जाए। ठेले वालों का कहना है कि अगर उन्हें पुरानी जगह नहीं दी गई तो वह भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे और इस दौरान अगर कोई अनहोनी हाेती है इसके लिए पूरी तरह से नगर पालिका जिम्मेदार होगी।
