शराबी पति की जिद और 8 महिलाओं की जान आफत में पढ गई,पढिए आखिर क्या हुआ

शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के भावखेडी गांव से आ रही है। जहां एक शराबी पति की जिद के चलते मजदूरी करने गई उसकी पत्नी सहित आठ अन्य मजदूर महिलाओं की जान आफत में पढ़ गई।
दरअसल एक शराबी पति अपनी पत्नी को लेने लोडिंग से उसके कार्य स्थल पर पहुच गया था, जहां से वह अपनी पत्नी सहित अन्य मजदूर महिलाओं को लोडिंग वाहन में बैठा लाया और रास्ते मे लोडिंग वाहन को पलटा दिया। इस घटना में शराबी ड्राइवर की पत्नी सहित अन्य 8 मजदूर महिला घायल हो गई। सभी घायल महिलाओं को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिला अस्पताल में भर्ती पुरानी शिवपुरी की रहने वाली रचना धानुक ने जानकारी देते हुए बताया वह शादियों में पूड़ी बेलने की मजदूरी का काम करती है। में और अन्य कॉलोनी की मजदूर महिलाओं के साथ ग्राम भावखेड़ी में आयोजित शादी में पूड़ी बेलने की मजदूरी करने के लिए रविवार की शाम गई हुई थी।
रचना ने बताया मेरा पति नरसी धानुक जो लोडिंग चलाने का काम करता है, बीती रात मेरे पति ने शराब पी कर मुझे फोन लगाया था और भावखेड़ी गांव लेने आने की जिद करने लगा। इसके बाद वह मुझे लेने भावखेड़ी पहुच गया। जहां से वह मुझे और मेरे साथ मजदूरी करने गई महिलाओ को लोडिंग में बैठा लाया। लौटते वक्त मेरे पति ने लोडिंग को पलटा दिया जिससे हादसे में हम सभी 9 मजदूर महिलाएं घायल हो गई जिनका उपचार जिला अस्पताल में जारी है।
