बेटी के जन्म पर ढोल नगाडों से अपने पोस्टिंग स्थल तक लेकर गए SDOP प्रशांत शर्मा

शिवपुरी। बैसे तो आजकल बेटे और बेटी में लोगों ने फर्क करना बहुत हद तक कम कर दिया है। परंतु इसी बीच एक अच्छा संदेश देने के लिए शिवपुरी में पदस्थ एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने अपने घर बेटी आने पर एक बार नहीं बल्कि दो बार धमाकेदार स्वागत किया।
दरअसल पिछोर एसडीओपी प्रशांत कुमार शर्मा एक बेटी के पहली बार पिता बने, बेटी के पैदा होने के बाद परिवार का खुशी का ठिकाना नहीं रहा, पहली बार बेटी को अपने घर ले जाने के दौरान भी बेटी के घर आगमन पर परिवार ने जश्न मनाया ओर अब एसडीओपी अपनी बेटी को अपनी पोस्टिंग स्थल पिछोर लेकर आए हैं जहां भी बेटी का गर्मजोशी से स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ मिठाई बांटकर किया गया
बता दें कि डीएसपी प्रशांत कुमार शर्मा मूलतः दतिया जिले के रहने वाले हैं हाल में डीएसपी प्रशांत कुमार शर्मा शिवपुरी जिले के पिछोर एसडीओपी के पद पर पदस्थ है। पिछोर एसडीओपी प्रशांत कुमार शर्मा की शादी 15 माह पहले हुई थी। जहां 23 अप्रेल को उनकी पत्नी ने बेटी को जन्म दिया। बेटी के जन्म के बाद पिछोर एसडीओपी सहित उनके परिवार ने दतिया के अस्पताल में मिठाई बांट कर खुशी मनाई गई। बेटी की अस्पताल से छुट्टी कराकर 26 अप्रैल को एसडीओपी प्रशांत अपने दतिया निवास पर ले कर गए थे वहां भी परिजनों ने बेटी के पहले गृह प्रवेश पर खुशी मनाई थी।
आज पिछोर एसडीओपी प्रशांत कुमार शर्मा अपनी लाडो को पहली बार अपनी तैनाती स्थल पिछोर लेकर पहुचे जहां बेटी का जोरदार स्वागत किया बेटी का स्वागत एसडीओपी पिता को करता देख अधीनस्थ कर्मचारियों की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा वह भी थिरकते नजर आए। एसडीओपी प्रशांत कुमार शर्मा ने बताया कि उनकी पहली संतान बेटी पैदा हुई है वह पहले से ही बेटी के पैदा होने की चाह रख रहे थे। बेटी को पहले 26 अप्रैल को दतिया निवास पर ले जाया गया था वहां हमारे परिवार ने बेटी के पहली बार घर आने की खुशी मनाई थी और आज मेरी बेटी पहली बार मेरी तैनाती स्थल आई है जहां उसका जोरदार स्वागत किया गया।