अपने ही मालिक की 20 साल बेटी को भगाकर ले गया घर का नौकर ,RAPE किया और बापस छोड गया

नरवर। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र के मगरौनी निजामपुर से आ रही है। जहां अपने घर से भागी युवती एक युवती ने अपने बीएफ के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार निजामपुर निवासी एक 20 साल की युवती के परिजनों ने पुलिस थाना नरवर में शिकायत करते हुए बताया है कि उसकी 20 साल की बेटी घर में सो रही थी। आरोपी महेन्द्र कुशवाह अपने पूरे परिवार सहित उसके खेत पर ही रहता था और बटाई सहित उसी के घर पर लौकरी करता था। बीते दिनों आरोपी उसकी 20 साल की बेटी को अपने साथ भगाकर ले गया।
इस मामले की शिकायत परिजनों ने नरवर थाने में की। जहां पुलिस गुमशुदगी दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया था। इस मामले में तीन दिन बाद किशोरी बापस आई और उसने पुलिस थाने पहुंचकर बयान दर्ज कराए कि वह अपने मुंह बोले भाई के साथ खाटू श्याम गई थी। जिसके चलते किशोरी के बालिग होने पर पुलिस ने उसे दस्तयाब कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। उसके बाद कल युवती फिर थाने पहुंची।
कल किशोरी ने बताया कि उसे उसी के घर पर नौकरी करने बाला महेन्द्र कुशवाह शादी का झांसा देकर अपने साथ भगाकर ले गया। वह उसे खाटू श्याम ले गया और उसके साथ रेप की बारदात को अंजाम दिया। जिसके चलते पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ रेप की धारााओं का इजाफा कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।