बस में रखे बैंग को ब्लैड से काटकर पार कर दिए 1 लाख चालीस हजार सहित सोने का सामान

शिवपुरी। आज सिटी कोतवाली में एक युवक ने पुलिस को आवेदन देते हुए बस से बैंग को ब्लेड से काटकर 1 लाख 40 हजार रूपए सहित सोने का हार चोरी कर लिया। इस मामले की शिकायत पीडित ने सिटी कोतवाली में की। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के ​अनुसार बैराड़ थाना क्षेत्र के ऐचवाड़ा के रहने वाले रवि श्रीवास्तव पुत्र रामलखन श्रीवास्तव ने बताया कि मैं और मेरे चिनोर के रहने वाले बहनोई अमित श्रीवास्तव और बहन रागनी श्रीवास्तव, गुना में रिशतेदार की शादी में शामिल होकर यादव बस से लौट रहे थे। इसी दौरान बस के हैल्पर ने हमसे बैग लेकर डिग्गी में रखने की बात कही थी। जब उससे मना किया तो उसने बैग हमारी सीट के पास न रखते हुए पीछे की सीट के नीचे रख दिया था।

शिवपुरी पहुंचने के बाद हम बस से उतरकर घर पहुंच गए थे जहां देखा कि बैग पर ब्लेड से कट लगा हुआ था। देखा तो बैग के अंदर रखा बहन का एक लाख चालीस हजार की कीमत का सोने का हार सहित पांच हजार नगद नहीं मिली। बैग से सामान चोरी होने की बात बस के स्टाफ से की तो उन्होंने पुलिस से शिकायत करने की सलाह दी। चोरी की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई गई है। कोतवाली पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *