मैथिल ओझा समाज के सम्मेलन में नवयुवक मंडल ने भेंट किए प्रेशर कुकर

शिवपुरी। कल जिले में मैथिल ओझा समाज नवयुवक मंडल शिवपुरी जिले के गांव भटनावर तह.पोहरी में हुए वैवाहिक सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें नव युगल जोड़ों को नवयुक मंडल शिवपुरी ने प्रेशर कुकर भेंट किए।
नवयुवक मंडल लगातार धार्मिक और समाज विकास के कार्य करता आ रहा है इसी क्रम में उन्होंने कन्या विवाह में लोगों के बीच धर्म कार्य करने और एक दूसरे की सहायता करने की अलख जगाई है। ओझा समाज के नवयुवक मंडल द्वारा बताया गया कि समाज का धार्मिक आर्थिक सामाजिक विकास ही उनका लक्ष्य है।
इस कार्य में नवयुवक मंडल के मोनू ओझा ,राज ओझा, मुकेश ओझा,सोनू ओझा, मुनेश झा, सुग्रीव ओझा, धर्मेंद्र ओझा, पवन ओझा, धर्मवीर ओझा, गोलू ओझा, राजकुमार ओझा, जितेन्द्र ओझा, पंकज ओझा, देवेन्द्र ओझा आदि का सहयोग रहा ।
Advertisement
