BREAKING NEWS : तेज रफ्तार जैन बस ने बाईक सबारों को उडाया ,महिला की मौत,बाईक चालक छोडकर भाग गया ,CCTV में घटना कैद

शिवपुरी। अभी अभी खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के मनियर वायपास नवाब सहाब रोड के पास सीताराम की कुटिया के पास से आ रही है। जहां एक तेज रफ्तार बस ने एक बाईक सबार बाईकर्सो को रौंद दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाईक सबार उठकर बाईक लेकर मौके से फरार हो गया। खबर लिखे जाने तक महिला की शिनाक्त नहीं हो सकी।
जानकारी के अनुसार जैन बस सर्विस क्रमांक आरजे 18 पीए 7575 शिवपुरी से गुना की और जा रही थी। तभी सीताराम की कुटिया के सामने एक बाईक से एक युवक एक महिला को लेकर जा रहा था। तभी सामने से आ रही बस ने बाईक में टक्कर मार दी। जिससे बाईक से उचटकर महिला बस के नीचे आ गई। जिससे उसकी कुचलकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
इस घटना का सीसीटीव्ही भी सामने आया है। जिसमें उक्त बाईक सबार उचटने के बाद उठकर मौके से भाग गया। अब महिला कहा से आ रही थी और कहा जा रही थी इसकी अभी कोई शिनाक्त नहीं हो सकी है। महिला की लाश को पीएम हाउस में रखबा दिया गया है। पुलिस महिला की शिनाक्त का प्रयास कर रही है।

देखें सीसीटीव्ही फुटैज