अपने दो बच्चों को लेकर कोलारस की कहकर निकली महिला गायब ,परिजनों को आशंका प्रेमी के साथ भागी है

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के तेदुआ थाना क्षेत्र के कार्या गांव से आ रही है। जहां एक 30 साल की विधवा महिला अपने दो बच्चो को लेकर घर से भाग गई। इस मामले की सूचना परिजनो ने तेदुआ थाना पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार 30 साल की महिला अनीता पत्नि स्वर्गीय अतरसिंह धाकड निवासी कार्या अपने घर से दोनों बच्चों को लेकर कोलारस की कहकर निकली थी। परंतु वह बापस नहीं पहुंची। परिजनों ने हर संभव जगह मासूम की तलाश की। परंतु कही कुछ पता नहीं चला तो परिजनों ने इस मामले की शिकायत तेदुआ थाने में की। जहां पुलिस ने महिला की गुमसुदगी दर्ज कर विवेचना में ले ली है।
इस मामले में किशोरी के परिजनों को शक है कि पति की मौत के बाद महिला अपने किसी प्रेमी के साथ भागी है। जिसके चलते परिजन भी उसे अपने स्तर पर तलाश रहे है।
Advertisement