कार चालक ने वाईक सवार को रौंदा वाईक सवार की गलती से हुआ हादसा:एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल

शिवपुरी। जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र में एक बाइक में एक सफारी ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद सफारी कार भी फोरलेन हाईवे से नीचे खेत मे उतर गई। इस हादसे में एक बाइक सवार की मौत हुई है जबकि दूसरे बाइक सवार की हालत गंभीर बनी हुई है। उसका जिला अस्पताल में इलाज जारी है। सुरवाया थाना पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार दादोल गांव के रहने वाला कल्याण आदिवासी (40) और विष्णु आदिवासी (35) बाइक पर सवार होकर शिवपुरी से अपने गांव दादोल वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रात करीब 10 बजे सुरवाया थाना के पास फोरलेन हाईवे के कट पॉइंट से बाइक को अपने गांव की ओर मोड़ना चाहा तभी सिंगरौली की ओर से आ रही तेज रफ्तार सफारी कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

इसके बाद सफारी कार भी सड़क से नीचे खेत मे उतरकर क्षतिग्रस्त हो गई। बताया गया कि बाइक चालक ने लापरवाही बरतते हुए हाइवे से गुजरने वाले वाहनों बिना देखे कट पॉइंट का इस्तेमाल किया। जिससे यह हादसा हो गया।

सुरवाया थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह चौहान ने बताया इस हादसे में दादोल गांव के रहने वाले कल्याण आदिवासी की मौत हुई है। दूसरे घायल विष्णु आदिवासी का उपचार जिला अस्पताल में जारी है। हादसे के बाद सफारी कार सवार मौके से फरार हो गए। पुलिस ने कार को जब्त कर मामला दर्ज करते हुए पड़ताल शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *