आदिवासी महिला बोली: लोन लेकर कुंआ बनवाया,गांव के दंबगों ने खेत में कुंआ पूर दिया,पेड भी काट दिए

शिवपुरी। आज पुलिस अधीक्षक के पास अपनी फरियाद लेकर आई एक महिला ने अपने गांव के ही दबंगों पर उसके खेत में बने हुए तो तोडने का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि गांव के दबंगों ने उसके खेत में बने कुए को तोडा दिया है साथ ही खेत में खडे हरे पैडो को भी काट दिया है।

कलेक्टर से गुहार लगाते हुए महिला गिरजा पत्नि बिहारी आदिवासी निवासी ग्राम इमलौदा थाना इंदार ने बताया है कि उसने तीन साल पहले अपने खेत पर लोन लेकर एक कुंआ बनवाया था। पीडिता ने बताया है इस कुएं से वह अपने खेतों में पानी देती थी। बीते 2 मई को आरोपी अतुल यादव पुत्र रामकुमार यादव निवासी ग्राम इमलौदा आया और जेसीबी मशीन की मदद से महिला के कुआं को पूर दिया।

पीडिता ने बताया कि आरोपी का इतने में भी मन नहीं भरा तो उसने जेसीबी की ददम से खेत की मेड पर लगे उसके पेडों को भी काट दिया। जब उसे ऐसा करने से रोका तो उसने उसे गालीगलौच कर भगा दिया। पीडिता ने पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच के बाद कार्यवाही की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *