युवक के गले में चाकू मारकर लूट: पुलिस बोली जिस ट्रक की बता रहा है वह टोल से गुजरा ही नहीं,मामला संदिग्ध

शिवपुरी। खबर जिले के सुभाषुपरा थाना क्षेत्र के सुभाषपुरा जंगल की है। जहां आज रात्रि में एक युवक को गले में चाकू मारकर उसके साथ चाकू मारकर लूट की बारदात को अंजाम दिया है। इस मामले की शिकायत पीडित युवक ने सुभाषपुरा थाने की। जहां पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है। जिसके चलते पुलिस ने इस मामले में मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार अमन पुत्र रूपा मोर्य उम्र 25 साल निवासी आरोन लाईट का काम करता है। अमन ने बताया है कि कल रात्रि में वह पैदल पैदल मोहना से शिवपुरी जा रहा था। तभी रात्रि में जंगल में ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीबी 0679 रूका और युवक को दो लोग पकडकर जंगल में ले गए।

जहां ले जाकर आरोपीयों ने युवक के गले में चाकू मारकर उसकी जेब से 2500 रूपए लूट लिए। इस मामले में युवक के भाई मनीष मोर्च ने बताया कि उसका भाई 8 दिन पहले गांव से आया था और आज सूचना मिली कि जिला चिकि​त्सालय में भर्ती है। जिसपर से वह शिवपुरी आया।

इस मामले में थाना प्रभारी सुभाषपुरा सुनील सिंह का कहना है कि यह मामला संदिग्ध है। युवक मोहना से पैदल आना बता रहा तो यह बात गले नहीं उतर रही। ​इसके साथ ही जो ट्रक नंबर बता रहा है इस नंबर का ट्रक बीते 28 अप्रैल से टोल से गुजरा नहीं है। फिर भी हमने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हम मामले की छानबीन कर रहे है कि युवक के साथ लूट हुई है या नहीं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *