फार्म हाउस पर रंगे हाथों चोरी करते पकडे दो चोर,पब्लिक कुटाई ,चोरों को बांधकर डाला,देखें VIDEO

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के पिपरसमां गांव से आ रही है। जहां आज एक फार्म हाउस पर चोरी करते हुए दो चोरों को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकडा है। उक्त दोनों चोर एक फार्म हाउस से मसरा के कट्टे चोरी करते हुए रंगे हाथों पकडा है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पिपरसमां में बद्री धाकड का फार्म हाउस है। इस फार्म हाउस पर ओमप्रकाश धाकड बटाई करता है। आज उसके फार्म से बाईक क्रमांक MP 33 MU 6621 से आए दो चोरों ने दो कट्टे मसरा के चोरी कर अपने साथ ले जा रहे थे। तभी ग्रामीणों ने इन चोरों को रंगे हाथों पकड लिया और जमकर खैर खबर ली।
बताया गया है कि यह बाईक सलीम खान पुत्र गफ्फर खान निवासी इंद्रा कॉलोनी शिवपुरी ने नाम रजिस्ट्रर्ड है। बताया गया है कि यह दोनों चोर नशे में धुत्त है जो कुटाई के बाद भी अपना नाम पता नहीं बता रहे है। इस मामले की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
वीडियों यहां देखें