पति दूसरे रूम में सो रहा था,पत्नि फांसी पर झूल गई,भाई बोला हत्या की है

कोलारस। खबर जिले के तेदुआ थाना क्षेत्र के गौंधारी गांव से आ रही है। जहां एक 24 साल की महिला ने अज्ञात कारणों के चलते अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले की सूचना परिजनों ने मृतिका के मायके पक्ष के लोगोें को दी। जहां मायके पक्ष के लोगों ने अपनी वहन की हत्या का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार विनीता पत्नि गोविंद गोस्वामी उम्र 23 साल निवासी गौधारी अपने कमरे में अपने एक 3 माह और एक 3 साल के बेटे के साथ सो रही थी। उसका पति दूसरे कमरे में सा रहा था। तभी 3 माह का बेटा रोने लगा। जिसके चलते पति जागा और उसने देखा तो पत्नि अपनी साडी का फंदा बनाकर फांसी पर झूल रही थी।
मृतिका के भाई फूलसिंह गोस्वामी का आरोप है कि आरोपी ससुरालजन उसकी बहन को प्रताणित करते थे। जिसके चलते उन्होंने उसकी हत्या कर लाश को टांगा है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है।