6 साल के पुनीत शिवहरे के परिजनो का कोतवाली में हंगामा ,आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अडे,देखें घटना का LIVE VIDEO

शिवपुरी। आज शाम को अपने घर के बाहर खेल रहे एक 6 साल के मासूम पुनीत पुत्र राजकुमार शिवहरे को एक बुलेरो चालक की लापरवाही से एक घर के चिराग को बुझा दिया। इस मामले में मासूम के परिजन मासूम को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में अब मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है और उन्होंने कोतवाली में हंगामा कर दिया।
बताया गया है कि इस हादसे में जिस बुलेरो के चालक ने इस बारदात को अंजाम दिया है उसकी लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ है। इस हादसे में पुलिस ने बुलेरो क्रमांक एमपी 33 सीए 0905 को तो जप्त कर लिया। परंतु आरोपी ड्रायवर फरार हो गया। बताया गया है परिजन इस मांग पर अडे हे कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होगी वह मासूम का पीएम भी नहीं कराएगे। खबर लिखे जाने तक लगभग आधा सैंकडा लोग कोतवाली में एकत्रित खडे है।
घटना का लाईव वीडियों यहां देखें