BREAKING NEWS : शादी में जाने की कहकर निकले कुलदीप को तीन गोली मारकर हत्या ,लाश नदी किनारे फैंक गए

खनियांधाना। खबर जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र के पिछोर रोड बुधना नदी से आ रही है। जहां आज एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फेल गई है। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाश की शिनाक्त का प्रयास किया। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार खनियांधाना थाना प्रभारी धनेन्द्र सिंह भदौरिया को सूचना मिली कि बुधना नदी के पास एक युवक की लाश पडी हुई है। इस लाश की सूचना पर वह मौके पर पहुंचे। जहां जाकर देखा तो युवक की शिनाक्त कुलदीप लोधी पुत्र रामप्रकाश लोधी उम्र 22 साल निवासी विशुनपुरा के रूप में हुई।
बताया गया है कि युवक शाम को लगभग 4 बजे अपने घर से एक शादी में शामिल होने की कहकर निकला था और उसकी लाश बुधना नदी के पास मिली है। युवक के शरीर में तीन गोलियां लगी है। इस मामले की सूचना पर फिंगर एक्सपर्ट एवं डॉग एक्सपर्ट टीम पहुंच रही मौके पर खनियाधाना पुलिस एवं SDOP मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इनका कहना है
हां एक लाश मिली है। प्रत्थम दृश्यता यह मामला हत्या कर लाश को फैंकने का लग रहा है। युवक घर से शादी की कहकर निकला था। हम मामले की जांच कर रहे है। जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।
धनेन्द्र सिंह भदौरिया,थाना प्रभारी खनियांधाना