BREAKING NEWS : घर के बाहर खेल रहे 6 साल के पुनीत शिवहरे पर दो बार चढाई BULERO ,मौके पर ही मौत

शिवपुरी। आज का दिन हादसों से भरा रहा है। अभी हाल ही में पडौरा तिराहे पर एक बडा हादसा हुआ और आज फिर एक हादसा शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के मनियर बायपास से आ रही है। जहां आज एक बुलेरों ने एक मासूम को रौंद दिया। जिससे मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार पोहरी चौराहे के पास पुलिस पेट्रोल पंप के सामने स्थिति शिवहरे होटल पर होटल संचालक राजकुमार शिवहरे का 6 साल का बेटा पुनीत शिवहरे निवासी मनियर टोल टैक्स के पास खेल रहा था तभी वहां एक बुलेरो क्रमांक एमपी 33 सीए 0905 का चालक आया और उसने पहले मासूम के हाथ पर बुलेरा चढा दी। उसके बाद आरोपी ड्रायवर ने बिना देखे ही बुलेरों को बेक करते हुए रौंदकर मौके से भाग गया।
इस हादसे में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बुलेरो को जप्त कर लिया है। उक्त बुलेरो मनोज कुमार वर्मा पुत्र नेपाल सिंह वर्मा निवासी बगवासा पोहरी के नाम पर रजिस्ट्रर्ड है। पुलिस ने बुलेरो को जप्त कर कोतवाली में रख लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घटना का लाईव वीडियों यहां देखें
