जमींन बेची तो पहले अपने ही पिता के दोनों पैर तोड दिए,​अपनी ही बहुओं पर गंदी नजर रखता तो तो प्रायवेट पार्ट जला दिया

शिवपुरी। खबर जिले के पिछौर थाना क्षेत्र के बाचरौन चौराहे से आ रही है। जहां एक बेटे ने अपनी पत्नि और सालों के साथ मिलकर अपने ही पिता को जिंदा जलाने का प्रयास किया है। गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार मेवालाल लोधी पुत्र गुन्नू लोधी उम्र 43 साल ने अपनी 5 बीघा जमींन में से 3 विस्वा जमींन किसी को बेची थी। ​इस जमींन के पैसे के लेन देन को लेकर पहले आरोपी पुत्र और उसके सालों ने ​अपने ही पिता के दोनों पैर तोड दिए। उसके बाद जब ​युवक कुछ हद तक सही हुआ तो फिर बेटे और बहु ने अपने सालों के साथ​ मिलकर उसका प्रायवेट पार्ट तक जला दिया। जिससे गंभीर रूप से घायल युवक को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

बताया गया है कि बीते 31 दिसम्बर को मेवालाल ने अपनी 5 बीघा जमींन में से 3 विस्वा जमींन किसी को बेच दी। इसी बात को लेकर बडे बेटे ने अपने पिता के दोनों पैर तोड दिए। उसके बाद वह घर पर इलाज कराता रहा। मेवालाल ने बताया है कि बीते रोज वह जब सही हुआ तो वह अपना ट्रेक्टर लेकर पिछोर गया और वह से अपनी बाईक के लिए पेट्रोल लेकर आया।

पीडित युवक ने बताया है कि तभी उसके बडे बेटे और उसकी बहू सहित उसके साले ने उसपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। वही इस मामले में बेटों ने दवी जबान बताया है कि उसके पिता की अपनी बहुओ को लेकर गंदी नजर रहती थी जिसके चलते बेटे और उसकी बहु सहित साले ने उसके प्रायवेट पार्ट को की जला दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *