शादी में शामिल होकर लौट रहे युवक की बाईक फिसलकर गड्डे में जा गिरी,मौत

पिछोर। खबर जिले के पिछोर खनियांधाना से है। जहां एक शादी में शामिल होकर लौट रहे एक युवक की बाईक दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार देशराज पुत्र राधेलाल वंशकार उम्र 32 साल निवासी खनियांधाना अपने घर से एक शादी में शामिल होने पिछोर गया हुआ था। शादी में शामिल होकर जब वह लौट रहा था तभी रास्ते में बाईक का संतुलन बिगड गया और बाईक अनियंत्रित होकर खाई में ला गिरी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जहां युवक की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय में रैफर कर दिया। जहां युवक की उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय में मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है।
Advertisement
