नरवर सतनवाडा रोड पर​ फिर दिखा तेंदुआ:भाजपा नेता ने किया कैमरे में कैद

शिवपुरी। खबर शहर के शिवपुरी के नरवर-सतनवाड़ा रोड पर एक बार फिर तेंदुए को स्पॉट किया गया है। बता दें कि यह रोड जिले में एक ऐसा रोड है जहां माधव नेशनल पार्क से भी अधिक बार तेंदुए को देखा जाता है आज फिर एक बार तेंदुए को अटल सागर बांध के रोड से पहले देखा गया।

दरअसल नरवर भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष तुलसी कुशवाह अपने परिवार के साथ कार से शिवपुरी से नरवर लौट रहे थे। इसी दौरान अटल सागर बांध की ओर मुड़ने वाले रास्ते से कुछ दूर पहले उन्हें सड़क किनारे फॉरेस्ट की बाउंड्री पर घात लगाए बैठा एक तेंदुआ दिखाई दिया, जिसे तुलसी कुशवाह ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।

बता दें कि नरवर-सतनवाडा रोड पर कई बार तेंदुओं को देखा जा चुका है ज्यादातर यह तेंदुए रात के समय इस रोड से गुजरने वाले राहगीरों को दिखाई देते है लेकिन अब दोपहर में भी इस रोड पर तेंदुए का दीदार हुआ है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शिवपुरी में तेंदुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। माधव नेशनल पार्क के रिकॉर्ड के अनुसार पार्क में तेंदुओं की संख्या डेढ़ सैंकड़ा से अधिक है और अब यह संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है।

बता दें कि शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क सहित आज पास के क्षेत्र की आबोहवा कूनो नेशनल पार्क से भागे पवन चीते को भी पसंद आ चुकी है। पवन कई दिनों तक माधव नेशनल पार्क सहित आसपास के क्षेत्र में रुका था। पवन वापस लौटने को तैयार नहीं था आखिरकार कूनो नेशनल पार्क की टीम ने पिछले माह उसे रेक्स्क्यू ही करना पड़ा था।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *