​हरिजन थाने के पास निवासी 30 वर्षीय होनहार युवक मोनू चौधरी का मेरठ में एक्सीडेंट में निधन: पिता ने एक साल में दो बेटे खो दिए

शिवपुरी। अगर किसी घर से एक ही साल में एक के बाद एक 2 जवान बेटों की अर्थी निकले तो उस पिता से क्या गुजरेगी यह तो आप जान ही सकते है। ऐसा शिवपुरी के ​हरिजन थाने के पास निवासी शिक्षक अशोक चौधरी के साथ हुआ है। जहां एक साल के अंतराल में उनके दो जवान बेटे इस दुनिया को अलविदा कह गए। आज उसने 30 साल के बेटे मोनू चौधरी का सडक दुर्घटना में निधन हो गया है।

जानकारी के अनुसार मोनू चौधरी पिता अशोक चौधरी उम्र 30 साल निवासी ​हरिजन थाने के पास शिवपुरी बीते रोज अपने ग्रह ग्राम मेरठ यूपी गया था। जहां वह अपने घर के बाहर टहलने निकला तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया और युवक का इस दुर्घटना में निधन हो गया। फतेहपुर प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ सहायक शिक्षक अशोक चौधरी निवासी चंद्रा कॉलोनी नवाब साहब रोड का बड़ा बेटा सूरज चौधरी का एक साल पूर्व कोरोना काल में निधन हो गया था। सूरज की 3 माह की बेटी थी।

मोनू चौधरी द रूट चैनल के माध्यम से चर्चित यू ट्यूबर है। बताया गया है कि मोनू चौधरी के इस चैनल के मिलियनों में ब्यूअर है। बीते रोज यह अपने गृह ग्राम मेरठ में सडक किनारे टहल रहे थे। तभी एक कार चालक ने उसे अपनी लापरवाही से सड़क पर टहलते समय रौंद डाला। यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

बताया गया है कि फेमस यूट्यूबर मोनू का चैनल देश दुनिया के शीर्ष चेनलो में देखा जाने वाला है जिसके मिलियनो में फॉलोवर है। उनकी पत्नी सपना चौधरी भी फेमस यूट्यूबर है जिनका चर्चित स्नेपी गर्ल्स चेनल है । कोरोना काल मे इस परिवार पर कहर टूटा था जिसमे मोनू के भाई सूरज(फेमस यूट्यूबर)का दुखद निधन हुआ था। उस समय सूरज की बिटिया महज 3 वर्ष की थी।

इस बज्रपात के बाद चौधरी परिवार के निर्णय के बाद सूरज की पत्नी का विवाह मोनू के साथ हो गया था। अपने भाई की स्मृति में मोनू “सूरज चौधरी फाउंडेशन”की स्थापना कर निरन्तर आर्म्स रेसलिंग,व अन्य सामाजिक कार्यो में जुट गया।परिवार की गाड़ी पटरी पर आ ही रही थी कि आज यह हादसा हो गया जिसमें युवा आइकॉन मोनू दुनिया छोड़कर चला गया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *