दहेज के लिए शहादत खान ने अपनी पत्नि को घर से भगा दिया

शिवपुरी। खबर जिले के सतनवाडा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक महिला को घर से निकाल दिया। इस मामले में मायके में रह रही पीड़िता ने पति सहित पांच के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले में विवेचना शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार फरियादिया रुखसार पत्नी शहादत खान उम्र 29 साल निवासी दीदार कॉलोनी डबरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी 7 मई 2018 को शादी हुई थी। उसका ढाई साल का बेटा है। पति शहादत खान दहेज के लिए मारपीट करने लगा। घर से पैसे नहीं लगाने पर ससुराल से भगा दिया। मायके सतनवाड़ा आकर रहने लगी तो एक माह पहले पति फिर से आया और मारपीट कर चला गया। पुलिस ने पति शहादत खान, सास तस्लीमा खान, ननद शबनम, सुन्नत खान व नंदेऊ इम्तियाज खान के खिलाफ दहेज एक्ट का केस दर्ज कर लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *