शिवपुरी से 16 साल की नाबालिग किशोरी को लेकर भागा मुस्लिम युवक, गुना में बजरंग दल ने पकडा

शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के संजय कॉलोनी से आ रही है। जहां आज एक 16 साल की नाबालिग किशोरी को एक मुस्लिम युवक वहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। इस मामले की शिकायत परिजनों ने पुलिस थाना फिजीकल में दी। परंतु तभी गुना में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि शिवपुरी से भागी यह किशोरी गुना रेलवे स्टेशन पर है। जहां बजरंग दल के युवाओं ने युवक के एक और साथी के साथ किशोरी को पकडकर पुलिस को सूचना दी।
जानकारी के अनुसार संजय कॉलोनी के एक 16 साल की किशोरी को सईसपुरा का रहने बाला सोहिल खान अपने साथ भगाकर ले गया। बताया गया है कि किशोरी हिंदू है और उसके पिताजी की कुछ समय पहले मौत हो गई थी। जिसके चलते किशोरी की मां ने घर परिवार के खर्चे के लिए दुकान खोल ली थी। इस दुकान पर आरोपी आता रहता था और उसने युवती को अपनी बातों में फसा लिया।
आज यह आरोपी किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया। जहां आरोपी अपने 4 साथियों के साथ किशोरी को गुना स्टेशन से ले जाने की फिराक में था। तभी इस मामले की सूचना बजरंग दल के कार्यकर्ताओ को लगी और उन्होंने मौके पर पहुंचकर आरोपी साहित खान उसके साथी सहित किशोरी को पकड लिया है। इस मामले की सूचना पर फिजीकल थाने में पदस्थ एसआई शिखा तिवारी गुना के लिए रवाना हो गई है।
इनका कहना है
हां यह लडकी सुबह 4 बजे हमारे यहां से चली गई थी। इस मामले में हमने आरोपी के खिलाफ 363,366 की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। अब इस किशोरी को गुना में पकडा गया है। जहां हमारी टीम गुना के लिए रवाना हो गई है।
अरविंद छारी,थाना प्रभारी फिजीकल