मृतक वसीम की पत्नि से थे अवैध संबंध,इ​सलिए हत्या कर एक्सीडेंट बताने की कोशिश,दो पर हत्या का मामला दर्ज

शिवपुरी। खबर शहर के ​देहात थाना क्षेत्र के मझेरा की है। जहां बीते 26 अप्रैल को एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपीयों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले में मृतक के परिजन पहले से ही हत्या की आशंका जता रहे थे। परंतु आरोपीयों ने इस घटनाक्रम को इस तरह से अंजाम दिया कि पुलिस इसे एक्सीडेट मान रही थी। परंतु पीएम रिपोर्ट ने इस मामले का खुलासा कर दिया और पुलिस ने इस मामले की गुत्थी सुलझाते हुए पूर्व पार्षद भाई और उसके एक अन्य साथी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

विदित हो कि बीते शनिवार वसीम के परिजनों से एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। मृतक वसीम खान के बड़े भाई नासिर खान ने बताया कि 25 अप्रैल की शाम वसीम के मोबाइल पर फोन कर उसे बाहर बुलाया था और उसे बाइक पर बैठाकर हत्यारे अपने साथ ले गए थे। वसीम का शव अगले दिन मजेरा के पास फोर लाइन हाइवे किनारे पड़ा हुआ मिला था जबकि वसीम की चप्पल कर्बला के पास मिली थी। मौत के बाद वसीम के शरीर मारपीट के निशान पोस्टमार्ट्म हाउस पर देखे गए थे।

इस मामले में मृतक के भाई नासिर खान कहना था कि उसके भाई वसीम खान की पत्नी से पड़ोस के रहने वाले जुबेर खान के साथ संबंध थे। जुबेर सहित उसके परिजनों को पहले भी एक दो बार समझाइश दी थी लेकिन जुबेर नहीं माना था। वसीम की पत्नी को लेकर जुबेर खान ने अपने एक साथी ढ़ल्ले उर्फ जाकिर खान के साथ मिलकर वसीम की हत्या की है। नासिर खान का कहना था कि इस बारे में वसीम की पत्नी से पूछा गया था तो वसीम की पत्नी ने जुबेर पर कार्यवाही करने के बाद बुरे परिणाम भुगतने की बात कही थी। हमें पूरा विश्वास है कि जुबेर खान ने अपने साथी जाकिर खान के साथ मिलकर वसीम की पत्नी के खातिर वसीम खान की हत्या कर दी। शनिवार को मृतक वसीम खान के परिजनों ने एसपी ऑफिस पहुंचकर बारीकी से जांच करने की मांग की थी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *