BREAKING NEWS: दो बाईकों की भिडंत, AXIS BANK के कर्मचारी सहित दो की मौके पर ही मौत

बबलू शर्मा@ शिवपुरी। अभी अभी खबर शहर के अमोला थाना क्षेत्र के शिवपुरी झांसी हाईवे के कुशवाह होटल के पास से आ रही है। जहां कुछ देर पहले दो बाईकों में आमने सामने से खतरनाक भिडंत हुई है। यह भिडंत इतनी खतरनाक थी कि दोनों बाईकों के चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां डॉक्टरोें ने दोनो को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार एक्सिस बैंक शिवपुरी में क्रेडिट कार्ड विभाग में काम करने बाला जीतेन्द्र भार्गव पुत्र संतोष भार्गव उम्र 26 साल निवासी वार्ड नंबर 14 करैरा अपनी बाईक पल्सर बाईक क्रमांक एमपी 33 एनए 6176 से शिवपुरी में काम खत्म कर बापस अपने घर करैरा जा रहा था। तभी सामने से आ रहे एक स्प्लेण्डर बाईक क्रमांक एमपी 33 एन ए 6176 के चालक में आमने सामने से भिडंत हो गई।
यह भिडंत इतनी खतरनाक थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले की सूचना र जीतेन्द्र के परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां युवक की हालात देखते हुए वह उसे मृत मानने तैयार नही थे और वह उसे जिला चिकित्सालय से सिद्धिविनायक हॉस्पीटल लेकर गए। बताया गया है कि दूसरी बाईक के चालक की अभी शिनाक्त नहीं हो सकी है। यह बाईक खनियांधाना के देवरी गांव में बती आदिवासी के नाम पर रजिस्ट्रर्ड बताई जा रही है। इस युवक की जेव में न तो आधार कार्ड मिला है और न ही कुछ और अब पुलिस युवक की शिनाक्त का प्रयास कर रही है।
युवक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल,मृत मानने तैयार नही
इस हादसे में करैरा निवासी जीतेन्द्र भार्गव पुत्र संतोष भार्गव के परिजनों की रो रोकर हालात खराब हो गई है। मृतक का भाई अपने छोटे भाई की इस स्थिति को देखकर रो रहा है। साथ ही वह बार बार कह रहा है कि उसके भाई की सांसे चल रही है वह जिंदा है। जबकि डॉक्टरों ने उसके भाई को मृत घोषित कर दिया है। इसके बाद भी वह अपने भाई को प्रायवेट हॉस्पीटल ले जाने की कह रहा है।