परिवार शादी में गया: मेनगेट का ताला तोडकर लाखों का सामान चुरा ले गए चोर

करैरा। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के करैरा कस्बे से आ रही है। जहां एक परिवार शादी में गया और चोरों ने पूरा घर साफ कर दिया। इस मामले शिकायत पीडित ने पुलिस थाना करैरा में की। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार पीडित राजू झा निवासी टीला रोड ने बताया है कि वह शादी मेें शामिल होने शिवपुरी गया हुआ था। मंगलवार को लौटा तो मेनगेट का ताला टूटा हुआ था। भीतर घुसा तो सामान बिखरा हुआ था। राजू झा ने बताया कि चोर करीब ढाई लाख नकदी, चार तोला सोना, आधा किलो चांदी ले गए हैं। उसका आरोप है कि पहले तो पुलिस ने मामला दर्ज करने में घंटो लगाया, जब रिपोर्ट लिखी तो चोरी गया सामान पूरा नहीं लिखा।
पुलिस चोरी हुए सामान को बाद में जोड़ देने की बात कह रही है। करैरा थाने में पदस्थ एएसआइ सुबोध टोप्पो का कहना है कि फरियादी से तस्सल्ली से चोरी हुए सामान की सूची बनाने की बात कही है। बयान में उसके द्वारा बताए गए सामान को जोड़ लिया जाएगा।