ओलावृष्टि में मुआवजा दिलाने के नाम पर पटवारी ने ली रिश्वत ,मुआवजा नहीं मिला तो लौटा दी,देखें वायरल VIDEO

शिवपुरी। ओलावृष्टि और भारी बारिश से प्रभावित किसानों से मुआवजा दिलाने के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है। दरअसल, शिवपुरी जिले के बदरवास जनपद का है। यहां के बारोद गांव का एक पटवारी फसल नुकसान का मुआवजा दिलाए जाने के एवज में रुपए लेन-देन करता दिखाई दे रहा है। वीडियो में पटवारी रामसहाय दौलतपुर गांव के किसान अनिल यादव को 1 हजार रुपए वापस किए हैं। किसान का कहना है कि पटवारी ने यह रुपया ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान के ऐवज में मुआवजा दिलाए जाने के नाम पर लिया था। जब पूरे पैसे नहीं दिए गए तो पटवारी ने लिए गए रुपयों में से कुछ वापस कर दिए, और कहा कि शेष राशि बाद में लौटाऊंगा।
दौलतपुर के रहने वाले अनिल यादव ने बताया कि मेरे परिवार में ढाई सौ बीघा जमीन है। बीते एक माह पूर्व हुई भारी ओलावृष्टि से परिवार के सभी सदस्यों की खेतों में खड़ी धनिया, मसरा, सरसों और गेहूं की फसल बर्बाद हो चुकी है। सरकार ने मुआवजे का ऐलान किया था। मेरे और मेरे परिवार की फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा दिलाए जाने के नाम पर पटवारी रामसहाय ने 40 हजार रुपए की मांग की थी। पटवारी को मैंने अब तक 12 हजार रुपए की राशि दे थी। इसके बाद भी पटवारी और भी पैसों की मांग कर रहा था। मैंने जब पटवारी रामसहाय को और पैसे नहीं दिए तो उसने लिए 12 हजार रुपए में से अब तक 7 हजार रुपए वापस कर दिए। हमारी फसलों के हुए नुकसान का सर्वे भी नहीं किया। जिससे मुझे और मेरे परिवार को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। यह वीडियो पटवारी रामसहाय द्वारा लिए गए पैसे वापस करने का है।
बारोद हल्का के पटवारी रामसहाय ने यह बात स्वीकार की है कि किसान अनिल यादव ने मुझे पैसे मुआवजे के नाम पर दिए थे। अनिल यादव कुछ दिन पहले जबरदस्ती मुझे दे गया था, वह पैसे मैंने लौटाए गए थे। जब पटवारी से पूछा गया कि आपने रुपए लिए ही क्यों तो उन्होंने चुप्पी साध ली, और बाद में बात करने की कहते हुए फोन काट दिया।
वायरल वीडियों यहां देखें