तेज रफ्तार BULERO ने फुटपाथ पर जा रहे बुजुर्ग रौदा,उसके बाद गुमटी में जा घुसी

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर बायपास के पास से आ रही है। जहां एक तेज रफ्तार बुलेरो कार ने एक वुजुर्ग को रौंद दिया। जिससे उक्त बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद बुलेरो अनियंत्रित होकर गुमटी में जा घुसी। गनीमत रही कि उस समय गुमटी खुली नहीं ​थी बरना बडा हादसा हो सकता था।

जानकारी के अनुसार विष्णु रजक पुत्र मंगलिया रजक उम्र 65 साल निवासी 27 नंबर कोठी अपने घर से टहलते हुए जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही एक बुलेरो कार क्रमांक एमपी 33 सी 4006 के चालक ने वुजुर्ग को उडा दिया। जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने कार के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *