लाडली बहना योजना के तहत मनाया लाडली लक्ष्मी दिवस :प्रभारी मंत्री बोले मामा के नेतृत्व में प्रदेश बदल रहा है

शिवपुरी। आज स्थानीय मानस भवन में राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित किया। कार्यक्रम का प्रसारण सभी जिलों में किया गया। यहां शिवपुरी में जिला स्तरीय कार्यक्रम मानस भवन में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री और शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया शामिल हुए। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रही हैं। प्रदेश सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है।
कार्यक्रम की शुरुआत कन्या पूजन, दीप प्रजज्वलन से हुई इसके बाद लाड़ली बालिका (स्कूल/महाविद्यालय में प्रवेशित) द्वारा उद्बोधन अपराजिता अंतर्गत मार्शल आर्ट का प्रदर्शन किया गया। साथ ही उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त करने वाली बालिकाओं का सम्मान, लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली पंचायतों का सम्मान किया गया। लाड़ली लक्ष्मी बालिका को आश्वासन प्रमाण पत्र का वितरण किए गए। लाड़ली लक्ष्मी क्लब की अध्यक्ष एवं सदस्यों द्वारा क्लब की गतिविधियों के संबंध में अनुभव भी साझा किए गए। इसके बाद लाड़ली बालिकाओं द्वारा प्रतिभा का प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रम में लाड़ली बालिकाओं सुंदर प्रस्तुतियां दी गई।
कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री डॉ महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि पहले बेटियां पैदा होने से माता-पिता मायूस हो जाते थे और अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा चलाई जा रही लाड़ली लक्ष्मी योजना के कारण अब घर में जब बेटी पैदा होती है तो कहा जाता है कि लक्ष्मी पैदा हुई है इस योजना के साथ मध्यप्रदेश की लाड़ली बालिकाओं के भविष्य को उज्वल होता पूरा देश देख रहा है और अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लाड़ली बहाना योजना भी मध्यप्रदेश की बहनाओ के लिए ला दी है जिसमें मध्यप्रदेश की बहनों के खाते में एक हजार रुपए हर महीने आया करेंगे।
प्रभारी मंत्री ने मुस्कान का नाम लेते हुए कहा कि हमारी शिवपुरी की बेटियां अब विदेशों में अपना नाम कर रही है। बता दें हाल ही में शिवपुरी की मुस्कान ने ओपन कॉमनवेल्थ गेम में गोल्ड मैडल जीते थे इसके साथ ही बालिकाओं द्वारा दी प्रस्तुतियों की भी सराहना की।
इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राजू बाथम, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, नगरपालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, राज्यमंत्री दर्जा रमेश खटीक सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण और लाड़ली बालिकाएं सहित उनके अभिभावक, लाड़ली क्लब की अध्यक्ष एवं सदस्य लाड़ली बालिकाएं उपस्थित रहीं।