फार्म पर बकरी का दूध लेने जा रहे युवक को CRETA ने उडाया ,ऐसी पलटी कि चारों पहिए ऊपर हो गए

शिवपुरी। खबर ​शहर के देहात थाना क्षेत्र के करवला के पास से आ रही है। जहां एक अनियंत्रित तेज रफ्तार क्रेटा कार ने एक बाईक सबार युवक को रौंद दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा इतना भीषण था कि क्रेटा कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे कार के चारों पहिए उपर हो गए। इस कार में युवक के साथ कुछ महिलाएं भी सबार थी।

जानकारी के अनुसार इस्माईल पुत्र शहजाद खान उम्र 40 साल निवासी गड्डा मोहल्ला पुरानी शिवपुरी अपने घर से बांकडे के पास स्थिति अपने फार्म हाउस पर बकरी का दूध लेने जा रहा था। तभी झांसी की और से आ रही तेज रफ्तार क्रेटा कार क्रमांक एमपी 09 सीएम 9219 के चालक ने बाईक सबार को उडा दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद कार का संतुलन बिगडा और कार अनियंत्रित होकर गुलाटे खाते हुए पलट गई।

बताया गया है कि यह हादसा इतना भीषण था कि कार के पलटने के बाद कार के चारों पहिए उपर हो गए। इस कार में कुछ महिलाएं भी सबार थी जिन्हें हल्की चोटे आई है। पुलिस कार को थाने ले आई है। और लाश को पीएम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *