अतिक्रमण हटाओ अभियान : कठमई क्षेत्र में चला प्रशासन का बुलडोजर,अस्थाई दुकानों को हटाकर शासकीय जमीन को कराया कब्जा मुक्त

शिवपुरी । खबर शहर के कठमई क्षेत्र फोरलेन हाईवे से है जहां प्रशासन की टीम ने आज अतिक्रमण हटाओ अभियान को चलाते हुए डेढ़ दर्जन के लगभग कब्जा कर रखी गई अस्थाई दुकानों को हटाकर शासकीय जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। बता दें कि 18वीं बटालियन के पास कठमई क्षेत्र में पहले ही न्यायाधीशों के लिए शाशकीय कालोनी का निर्माण किया जा चुका है और अब जल्द ही इसी क्षेत्र में नवीन न्यायालय का भवन बनने वाला है।
जानकारी के अनुसार 18वीं बटालियन के पास कठमई क्षेत्र में फोरलेन हाईवे को थीम रोड से लिंक किया गया है। फोरलेन हाईवे पर इस तरह के बनने के बाद कठमई क्षेत्र के रहने वाले लोगों ने सड़क किनारे कई अस्थाई दुकानों को स्थापित कर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर लिया था। उक्त दुकानों के चलते चौराहे पर भारी वाहन भी खड़े होने लगी थी जिसके चलते दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती थी। आज राजस्व विभाग के अमले ने नगर पालिका सहित यातायात और पुलिस की मदद से लगभग 15 लोगों की अस्थाई अतिक्रमण को हटाकर सरकारी जमीन को मुक्त करा लिया गया है।
कठमई क्षेत्र में न्यायाधीशों के लिए एक शासकीय कालोनी का निर्माण कर आवासों को बनाया जा चुका है, अब इसी क्षेत्र में न्यायालय के नवीन भवन के निर्माण के लिए जमीन को चिन्हित किया गया है। आगामी समय को देखते हुए प्रशासन ने आज कठमई क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की है। इस दौरान नगर पालिका सीएमओ लेशव सगर, तहसीलदार शिवपुरी सिद्धार्थ शर्मा, टीआई कोतवाली अमित भदौरिया, यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव एवं नपा अमला सहित पुलिस बल मौजूद रहा।