शिवपुरी पुलिस की नाबालिक बालक बालिकाओं की दस्तयावी की कार्यवाही जारी, पुलिस थाना सुरवाया ने गुम हुई एक बालिका को किया दस्तयाव

शिवपुरी । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह द्वारा गुम नाबालिक बालक बालिकाओं की दस्तयावी हेतु अभियान चलाकर दस्तयावी के निर्देश दिये गये हैं । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी प्रवीण कुमार भूरिया एवं एसडीओपी करैरा संजय चतुर्वेदी, एसडीओपी कोलारस विजय यादव के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना सुरवाया एवं पुलिस थाना बदरवास द्वारा गुम हुई दो नाबालिक बालिकाओं को दस्तयाव किया गया है।

दिनांक 08 अप्रैल को फरियादिया निवासी नयागांव थाना सुरवाया द्वारा थाना आकर रिपोर्ट कराई कि फरियादिया की नाबालिक लड़की बिना बताये कहीं चली गई है रिपोर्ट पर से थाना सुरवाया पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । विवेचना के दौरान अपृहता की तलाश पुलिस टीम बनाकर ग्वालियर, श्योपुर, राजस्थान आदि जगहों पर की गई परंतु पुलिस को सफलता नहीं मिली पुलिस द्वारा सायबर सेल की मदद लेकर शिवपुरी पुराना बस स्टेण्ड से दस्तयाब किया गया एवं माता – पिता को सुपुर्द किया गया ।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी सुरवाया उनि. रामेन्द्र सिंह चौहान, सउनि. श्रीकांत शर्मा, प्रआर रामकुमार तोमर, प्रआर. रविन्द्र बुंदेला, प्रआर. हर्ष झां, आर. सकील, मनोज, दर्शन, एवं आर. जलज की सराहनीय भूमिका रही ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *