तेज रफ्तार का कहर : दो बाइक की भिड़ंत में 3 तीन लोग गंभीर रुप से घायल, 20 बर्षीय सुमित की उपचार के दौरान मौत

शिवपुरी । शहर में तेज रफ्तार के कहर के चलते एक युवक ने अपनी जान गवा दी है दरअसल 20 अप्रैल की रात करीब 10:30 दो बाइकों की भिड़ंत हुई थी जिसमें 3 लोग घायल हुए थे इस सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए एक युवक को झांसी के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसने आज उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय राम शर्मा ने बताया कि वह 20 अप्रैल की रात अपने दोस्त सुमित सेन उम्र 20 साल के साथ बाइक पर सवार होकर ग्वालियर बायपास से करौंदी सबमेल की ओर जा रहा था इसी दौरान जगदीश कबाड़े वाले के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी थी। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बाइक को छोड़कर मौके से फरार हो गया था।
राम ने बताया कि हमें उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, मेरे दोस्त सुमित सेन को गंभीर चोट आई थी इसके बाद सुमित के चाचा कपिल सेन उसे जिला अस्पताल से छुट्टी करा कर झांसी के अस्पताल में भर्ती कराने ले गए थे जहां आज सुमित ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। फिजिकल थाना पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज करते हुए बाइक को जप्त कर बाइक के चेचिस नंबर के आधार पर बाइक चलाने वाले की तलाश शुरू कर दी है।