पुलिस कर रही थी दुर्घटना की तहकीकात,परिजन पहुंचे SP के पास,बोले – दुर्घटना नहीं अवैध संबंधों के चलते हुई है हत्या,जॉंच की मांग

शिवपुरी। देहात थाना क्षेत्र में गत तीन दिवस पहले एक युवक की लाश के मझेरा फोरलेन हाईवे किनारे मिली थी। जिसकी पहचान वसीम खान पुत्र मुनव्वर खान निवासी कमलागंज घोसीपुरा के रूप में की गई थी। पुलिस ने इस मामले मुख्य तहकीकात दुर्घटना से शुरू की थी लेकिन अब परिजनों ने वसीम की हत्या कर सड़क पर फेंकने के आरोप एक युवक पर लगाए हैं। इसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर दर्ज कराई है। परिजनों की मांग है कि पुलिस इस मामले की बारीकी से तहकीकात करें। यह मामला दुर्घटना का नहीं बल्कि हत्या से जुड़ा हुआ है।
मृतक के बड़े भाई नासिर खान ने बताया कि 25 अप्रैल की शाम वसीम के मोबाइल पर फोन कर उसे बाहर बुलाया था, और उसे बाइक पर बैठाकर हत्यारे अपने साथ ले गए थे। वसीम का शव अगले दिन मजेरा के पास फोर लाइन हाइवे किनारे पड़ा हुआ मिला था जबकि वसीम की चप्पल कर्बला के पास मिली थी। मौत के बाद वसीम के शरीर मारपीट के निशान पोस्टमॉर्टम हाउस पर देखे गए थे। इसके बावजूद देहात थाना पुलिस इस मामले को सड़क हादसे से जोड़कर चल रही है जबकि उसके भाई वसीम की हत्या की गई है।
वसीम के भाई नासिर खान ने पड़ोस के रहने वाले बसीम खान पर हत्या करने की शंका जाहिर की है। नासिर का कहना है कि उसके भाई की हत्या अवैध संबंधों के चलते वसीम खान ने अपने एक साथी ढल्ले उर्फ जाकिर खान के साथ मिलकर की है।
पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया का कहना है कि मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार भी किया जा रहा है। परिजनों ने आरोप लगाए हैं उनके भी बयान लिए जाएंगे। पुलिस इस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।